2 माह में बनकर तैयार हो गई आधुनिक गौशाला

 


उज्जैन । निराश्रित, बेसहारा गोवंश के लिये जिले में मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के निर्देश पर गौशाला निर्माण का कार्य हाथ में लिया गया। अक्टूबर माह की 10 तारीख को जनपद पंचायत खाचरौद की ग्राम पंचायत भीकमपुर में विधायक श्री दिलीपसिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में गौशाला निर्माण का कार्य शुरू हुआ। 27 लाख 72 हजार रुपये लागत की इस गौशाला का कार्य 30 दिसम्बर को पूर्ण कर लिया गया है। मात्र दो माह 10 दिन में सुन्दर एवं आकर्षक गौशाला बनकर तैयार है। अब गौशाला संचालन के लिये समिति गठित की जा रही है। साथ ही गौशाला से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थों का समुचित उपयोग करने के लिये नाडेप एवं गोमूत्र टेंक भी बनाया गया है।
जनपद पंचायत खाचरौद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पाल ने बताया कि ग्राम पंचायत भीकमपुर के ग्राम चन्दनबेड़ी में 100 निराश्रित गायों को रखने के लिये 75 गुणा 65 मीटर जगह में गौशाला निर्माण का कार्य किया गया है। इस गौशाला में जन-सहयोग भी प्राप्त किया गया है। अब आसपास के गांवों में निराश्रित गायों से फसल को खा जाने की समस्या भी दूर होगी और गायों को एक आश्रय स्थल मिल पायेगा। उल्लेखनीय है कि यह गौशाला ऐसी जगह पर निर्मित की गई है, जहां पर पर्याप्त गोचर भूमि है। गौशाला में पानी की पर्याप्त उपलब्धता हो, इसके लिये बोरवेल लगाया गया है एवं विद्युत व्यवस्था के लिये बिजली का कनेक्शन भी लिया गया है। गौशाला में बछड़ा शेड, भूसा गृह, चौकीदार कक्ष आदि का निर्माण भी किया गया है। उल्लेखनीय है कि इस तरह की उज्जैन जिले में 24 गौशालाएं निर्मित की जा रही है।