नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विचार गोष्ठी 3 जनवरी को

 उज्जैन।भारतीय जनता पार्टी नगर द्वारा पूरे देश मे विभिन्न आयोजनों के माध्यम से जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत 1 जनवरी से जिलाध्यक्ष श्री विवेक जोशी की अगुवाई में सभी मंडलों में CAA के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है , वहीं नागरिकता संशोधन कानून की सही जानकारी प्रसारित करने को लेकर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है । विचार गोष्ठी के संयोजक श्री अनिल जैन कलुहेड़ा के अनुसार नागरिकता संशोधन कानून के बारे में विपक्षी दल देश की जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। भ्रम फैला रहे हैं। इस कानून की सच्चाई को जनता के सामने लाकर इस भ्रम को दूर करना है। इसी तारतम्य में 3 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे मनोरमा गार्डन में विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है जिसमे शहर के प्रबुद्धजन शामिल होंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री विनय सहस्त्रबुद्धे रहेंगे । विशेष अतिथि राज्यसभा सांसद श्री सत्यनारायण जटिया, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन , श्री मोहन यादव, बहादुरसिंह चौहान, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी , ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला के आतिथ्य में सम्पन्न होगा । जानकारी सह मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने दी ।


Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
अमलतास विशेष विद्यालय मेंअनूठी पहल – राखी के बंधन की डोर के साथ इन बच्चो के होंसलो को करे और मजबूत
Image