31वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से, वाहन चालकों का मेडिकल और विजन चेकअप 12 जनवरी को


 
उज्जैन  परिवहन अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि 31वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से 17 जनवरी 2020 तक आयोजित किया जायेगा। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत व्यावसायिक वाहनों के चालक/परिचालकों का मेडिकल और विजन चेकअप रविवार 12 जनवरी को चामुण्डा माता मन्दिर बीएसएनएल आफिस के पास और टोल प्लाजा पर कैम्प लगाकर किया जायेगा।समस्त वाहन चालक,परिचालकों से अपील है कि मेडिकल चेकअप शिविर में अधिक से अधिक सहभागिता करें। इसके अलावा समस्त मण्डल और संघ जो परिवहन व्यवसाय से जुड़े हुए हैं, उनसे अपील की जाती है कि वे कार्यक्रम में अपने वाहन चालकों/परिचालकों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित कराने का प्रयास करें।