35 वर्ष बाद सनफार्मा मे पॉकेट यूनियन के खिलाफ ड्रग्स एण्ड सनफार्मा मजदूर संघ का पंजीयन हुआ
 

देवास। औद्योगिक क्षेत्र स्थित सनफार्मा स्यूटीकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड देवास कारखाने में 35 वर्षो से कार्यरत ड्रग्स एण्ड फार्मा स्यूटीकल एम्प्लाईज यूनियन के खिलाफ पॉकेट यूनियन एवं प्रबंधन की कई आपत्तियो के बावजूद भी माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर प्रकरण क्रमांक एमपी/1610/2019 आदेश दिनांक 06/10/2019 के अनुसार दिनांक 26.11.2019 को ड्रग्स एंड सनफार्मा मजदूर संघ देवास का पंजीयन हुआ। ड्रग्स एण्ड सनफार्मा मजदूर संघ देवास की सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम 1 जनवरी 2020 को आयोजित किया गया। जिसमें सनफार्मा कारखाने में कार्यरत स्थाई श्रमिको ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए पहले दिन 449 श्रमिको ने सदस्यता ग्रहण करते हुए पॉकेट यूनियन के एकाधिकार को समाप्त करने का संकल्प लिया। साथ ही सनफार्मा प्रबंधन द्वारा पॉकेट यूनियन के इशारे पर बदले की भावना से विषम श्रम व्यवहार अपनाकर हमारे सदस्यो को निलंबित करना, नौकरी से निकालना, डराना, धमकाना, चमकाने की कार्यवाही की जा रही है। जिसे समाप्त की जाए। नौकरी से निकाले गए व निलंबित किए गए स्थाई श्रमिको को पुन: नौकरी पर रखा जाए। अन्यथा ड्रग्स एण्ड सनफार्मा मजदूर संघ द्वारा धरना आंदोलन व भूख हड़ताल भी की जावेगी। जिससे कारखाने में कोई स्थिति बिगड़ती है तो जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी सनफार्मा प्रबंधन की होगी। कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक श्रद्धेय दत्तोपंत जी ठेगड़ी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि भामसं विभाग प्रमुख अजय उपाध्याय, जिलाध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डे, जिलामंत्री रामभानसिंह, प्रसिद्ध एडव्होकेट ब्रजमोहन गेहलोत, जनप्रतिनिधि जनपद उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह बैस, विशेष अतिथि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा प्रदेशाध्यक्ष बहन नेहासिंह सोलंकी, कमल कल्याणे, जिला उपाध्यक्ष ज्ञानसिंह ठाकुर, ड्रग्स एण्ड सनफार्मा मजदूर संघ अध्यक्ष भारतसिंह खींची, उपाध्यक्ष बहन संतोष व्यास, पुरणसिंह पवार, मंत्री मनीष ओझा, कोषाध्यक्ष राजपालसिंह गौड़ एवं संघ के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। साथ ही भामसं से संबंद्ध अन्य कारखानो के यूनियन के पदाधिकारियो ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लेकर मजदूर के हितो में ड्रग्स एण्ड सनफार्मा मजदूर संघ देवास का साथ देने का संकल्प लिया। संचालन गोंविद यादव ने किया एवं आभार संघ महामंत्री ज्ञानङ्क्षसह ठाकुर ने माना।