संपूर्ण मंदिरों के अध्यक्ष एवं संस्थाओं के अध्यक्ष ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
महावीर उज्जैन आए थे आचार्य श्री को भी उज्जैन लाना है का नारा भी लगाया
उज्जैन। 21 बसें एवं अन्य छोटे वाहनों को मिलाकर लगभग 50 चार पहिया वाहन के संत आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को उज्जैन लाने के लिए प्रथम बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संपूर्ण समाज ने भरपूर संयोग और विश्वास के साथ एकत्रित होकर आचार्य श्री को उज्जैन लाने के लिए संपूर्ण प्रयासों पर एकमत हुए।
समाज सचिव डॉ. सचिन कासलीवाल ने बताया कि आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज इन दिनों इंदौर में विराजित हैं। आचार्यश्री को उज्जैन लाने का प्रयास सतत उज्जैन जैन समाज करता रहा है और अब इस प्रयास को और अधिक बढ़ाते हुए संपूर्ण समाज एकजुट होकर आचार्य श्री को उज्जैन लाने के लिए तत्पर है। पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पुरानी सब्जी मंडी में सकल दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें संपूर्ण जैन समाज के लोग उपस्थित हुए अध्यक्षता धर्मेंद्र सेठी ने की एवं संचालन प्रसन्न बिलाला ने किया संपूर्ण लोगों का उत्साह वर्धन सकल दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद उज्जैन के अध्यक्ष अशोक जैन चाय वालों ने किया एवं आभार सुनील जैन ट्रांसपोर्ट वालों ने माना सभी मंदिरों के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने और सोशल ग्रुप के पदाधिकारी एवं अध्यक्षों ने अपने अपने सुझाव प्रस्तुत किए सर्वप्रथम पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर के अध्यक्ष नरेंद्र बड़जात्या लक्ष्मी नगर दिगंबर जैन महावीर मंदिर के अध्यक्ष अशोक जैन गुना वाले नमक मंडी दिगंबर जैन मंदिर से भागचंद सोगानी ऋषि नगर दिगंबर जैन मंदिर से अरविंद बुखारिया इंदिरा नगर दिगंबर जैन मंदिर से धर्मेंद्र बेनाडा शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर लक्ष्मी नगर से सुशील लुहाडिया श्री महावीर तपोभूमि से रमेश जैन एकता ज्वेलर आदिनाथ सोशल ग्रुप से जीवन धर जेन सोशल ग्रुप से पंकज जैन मनीष जैन घी वाला शैलेंद्र शाह शैलेंद्र जैन इंजीनियर योगेंद्र बड़जात्या कमल बड़जातिया प्रदीप झांझेरी सुशील जैन प्रदीप पांडेय बबली जैन डॉक्टर सुभाष जैन देवेंद्र जैन घड़ी वाले आदि संपूर्ण लोगों ने अपने उद्बोधन दिए एवं विचार रखें कि आचार्य श्री को किस प्रकार श्रीफल भेंटकर उज्जैन लाना है सबका मात्र एक ही उद्देश्य है कि किसी भी तरह आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज उज्जैन आए कई महिला मंडल एवं नवयुवक मंडल भी साथ में हर कार्य करने को तत्पर हैं। शिखर चंद जैन पंथ पिपलाई अनिल जैन दिलीप झांझरी दिलीप सोगानी ललित सेठी अतुल सोगानी प्रोफेसर देवेंद्र गोधा सुनील कासलीवाल अनिल बुखारिया केसी जैन आदि कई लोग मौजूद थे। परमपूज्य आचार्यश्री इंदौर में विराजमान है और अत्यंत हर्ष एवम पुण्य का विषय है कि हम सभी उज्जैन वासी उज्जैन के 16 मंदिरों के अध्यक्ष के संयोजकत्व में 15 जनवरी बुधवार प्रातः 6 बजे पौराणिक नगरी उज्जैन आने के लिए आचार्यश्री को श्रीफल भेंट करने चलना है सम्पूर्ण समाज को सपरिवार चलना ही चाहिये हम सभी के लिए बसों की व्यवस्था रखी गई है जोकि सभी क्षेत्रों से जावेगी। आने जाने का व्यय निःशुल्क रहेगा।
आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को उज्जैन लाने के लिए संपूर्ण दिगंबर जैन समाज के बैठक का आयोजन किया