असंभव को संभव बनाओ, अपनी बेटी को आगे बढ़ाओ”, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत विशाल रैली आयोजित


 
उज्जैन। जिला महिला एवं बाल संरक्षण अधिकारी श्री साबिर अहमद सिद्धिकी द्वारा जानकारी दी गई कि शनिवार को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के मेगा इवेन्ट के अन्तर्गत विशाल रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारम्भ टॉवर चौक से सीईओ जिला पंचायत श्री नीलेश पारिख और पार्षद श्रीमती प्रेमलता द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
 उल्लेखनीय है कि महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्तर्गत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये आयोजित रैली में उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की तख्तियां लेकर नारे लगाये गये। रैली टॉवर चौक से शहीद पार्क, माधव नगर चिकित्सालय, पुलिस कंट्रोल रूम से होती हुई दशहरा मैदान तक पहुंची। इस अवसर पर संयुक्त संचालक महिला बाल विकास श्री एनएस तोमर, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री गौतम अधिकारी, श्री साबिर अहमद सिद्धिकी, परियोजना अधिकारी श्री मनोज त्रिवेदी और श्रीमती झनक सोनाने मौजूद थे।
 श्री गौतम अधिकारी द्वारा जनसमूह को सम्बोधित करते हुए बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सम्मान पर सभी से चर्चा करते हुए कहा गया कि आज बालिकाएं विभिन्न क्षेत्रों में आगे आकर प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रही हैं और ये सब बालिका शिक्षा से ही संभव हो पाया है।
 रैली के समापन पर दशहरा मैदान पर समस्त प्रतिभागियों द्वारा एक-दूसरे का हाथ पकड़कर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के समर्थन में विशाल मानव श्रृंखला निर्मित की गई। अन्त में श्री एनएस तोमर द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ हेतु उपस्थित समस्त जनसमूह को शपथ दिलवाई गई कि “बालिकाओं को शिक्षा का समान अवसर दिलाया जायेगा, बालिका के साथ किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार का विरोध किया जायेगा, बाल विवाह का विरोध किया जायेगा, लिंग निर्धारण जांच करवाने की घटना की सूचना दी जायेगी और बालिकाओं के आसपास के स्थानों को हिंसामुक्त और सुरक्षित बनाने का प्रयास किया जायेगा।” रैली में 300 से अधिक महिलाएं भी शामिल हुईं। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से श्रीमती अर्चना दलाल, श्रीमती मीना निगम, सेक्टर पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं, समाजसेविकाएं, श्रीमती शोभा छानीवाल, श्री सुनीता बामनिया, श्रीमती रेखा व्यास और श्रीमती अंजना शुक्ला मौजूद थे।