इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मध्यप्रदेश में सरकार द्वारा चलाई जा रही अवैध निर्माण ध्वस्त मुहिम को लेकर पक्षपात का आरोप लगाकर इंदौर में धरने पर बैठ गए हैं,कैलाश विजयवर्गीय बोले कि कांग्रेस सरकार माफियाओं की मुहिम को राजनीतिक रंग दे रही है। भाजपा के कार्यकर्ताओं को बेवजह परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ को चुनौती देता हूँ कि , वो भाजपाइयों को टारगेट करना बंद करें।
भाजपा कमजोर नहीं है।
प्रशासन की नियम विरुद्ध माफियाओं के मकान तोड़े तो भी हम मूक दर्शक बनकर खड़े रहे। यदि अब इस तरह से बीजेपी के कार्यकर्ताओं को परेशान किया तो हम चुप नहीं बैठेंगे।
167 कांग्रेसियों की हम ने सूची बना ली है जिनके मकान दुकान अवैध है।