सिंधी समाज का परिवारिक मिलन समारोह कल-खेलकूद के साथ होंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
उज्जैन। शहर के संपूर्ण सिंधी पंचायतों द्वारा समाज का पारिवारिक मिलन समारोह इंदौर रोड़ स्थित परमेश्वरी गार्डन पर 5 जनवरी रविवार को सुबह ठीक 10 बजे से आयोजित किया गया है। समारोह में भगवान श्री झूलेलाल की 1 हजार दीपों से महाआरती की जाएगी तथा सांस्कृतिक आयोजन होंगे।
लाडी लोहाणा पंचायत उज्जैन के अध्यक्ष मोहनलाल वासवानी एवं सिंधु जागृत समाज के संरक्षक शिवा कोटवानी के अथक प्रयास से होने जा रहे इस मिलन समारोह में अतिथि के रूप में सांसद शंकर लालवानी, सांसद अनिल फिरोजिया, मनोज राजानी, अखिल भारत लाडी लोहाणा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष भागचंद सुखवानी और उपाध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारी पारिवारिक मिलन समारोह में सम्मिलित होंगे। पारिवारिक मिलन समारोह का शुभारंभ भगवान श्री झूलेलाल की ज्योत प्रज्वलित कर एवं उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा लगभग 1000 दीपों से आरती कर किया जावेगा। उसके पश्चात रंगारंग प्रोग्राम आरंभ किया जावेगा जिसमें बच्चों के डांस, कपल डांस, चेयर रेस, फैंसी ड्रेस, माता पिता का बच्चों द्वारा सम्मान, हाउजी तथा महिला विंग द्वारा अन्य प्रोग्राम रखे गए हैं। प्रोग्राम में सभी समाज बंधुओं के लिए सुबह 10 बजे से नाश्ते की व्यवस्था रखी गई है। साथ ही सांय 7 बजे स्नेह भोज के साथ प्रोग्राम संपन्न होगा। सिंधु जागृत समाज के अध्यक्ष दौलत खेमचंदानी, सचिव गोपाल बलवानी, महेश परियानी, महेश गंगवानी, प्रकाश सुखवानी, दयाल लालवानी, चंदीराम जेठवानी, राजकुमार पुरस्वानी, अशोक सीतलानी, चेतन वासवानी, गोपाल राचवानी, वर्षा आडवाणी, डॉ मीना वाधवानी एवं झूलेलाल महिला मण्डल ने समाज की सभी पंचायतों एवं समाज के सभी सदस्योंं से निवेदन किया है कि पारिवारिक मिलन समारोह में अधिक से अधिक संख्या में संपूर्ण सिंधी समाज के सदस्य सुबह ठीक समय सुबह 10 बजे से पधारकर प्रोग्राम का आनंद लेकर प्रोग्राम को सफल बनायें।
भगवान झूलेलाल की होगी 1 हजार दीपों से महाआरती