भीम आर्मी ने धरना प्रदर्शन कर एनआरसी कानून का किया विरोध
 

देवास। भीम आर्मी ने संस्थापक चंद्रशेखर आजाद की रिहाई की मांग एवं नागरिकता कानून व केब के विरोध में मण्डुक पुष्कर धरना स्थल पर विरोध प्रदर्शन कर धरना दिया। शहर अध्यक्ष हीरालाल सोलंकी ने बताया कि भीम आर्मी के कार्यकर्ता अपने हाथो में डॉ. भीमराव अम्बेडकर के भारतीय संविधान की किताब लेकर बैठे हुए थे। धरना प्रदर्शन के दौरान लोगो को बताया कि केन्द्र सरकार ने किस तरह से डॉ. साहब के कानून को बदलकर लोगो को बाटने का काम किया जा रहा,दोपहर 3 बजे भीम आर्मी के सदस्य रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां पर कलेक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में एनआरसी और कैब कानून को वापस लेने के साथ ही चंद्रशेखर को आजाद करने की मांग की। साथ ही ढोल बजाकर इस फैसले का विरोध किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भीम आर्मी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।