चतुर्थ अभा ज्योतिष वास्तु महाअधिवेशन 11-12 जनवरी को महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन में


उज्जैन।श्री दुर्गा ज्योतिष एवं रत्न अनुसंधान केन्द्र, इंदौर के तत्वावधान में 11-12 जनवरी को बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में ज्योतिष एवं वास्तु महासम्मेलन में भारत के सभी ज्योतिष से जूड़ी विधाओं में पारंगत जैसे खगोल ज्योतिष, वास्तु शास्त्र, सामुद्रिक शास्त्र, तंत्र-मंत्र के शास्त्रोक्त, जानकार, विद्वान संपूर्ण भारतवर्ष से पधारेग सिटी प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में महाअधिवेशन कार्यक्रम के संबंध में आयोजक पं. हरिओम जोशी,सम्मेलन अध्यक्ष पं. यश जोशी ने बताया कि इस महासम्मेलन में शहर व अन्य शहर के सभी जनता के लिए नि:शुल्क परामर्श रखा गया है। यह महासम्मेलन ज्योतिष वास्तु एवं शास्त्रो के जानकार द्वारा अपनी-अपनी विधाओं पर उद्बोधन देवेंगे। कार्यक्रम 11 जनवरी 2020 को चारधाम मंदिर परिसर, हरसिद्धि रोड़ पर सुबह 10 बजे दीप प्रज्जवलन करके उद्घाटन किया जावेगा।प्रेसवार्ता कार्यक्रम में आयोजक पं. हरिओम जोशी इंदौर, संयोजक अजय कुमार सोनी देवास, पं. डॉ.रामशंकर तिवारी इंदौर, अध्यक्ष, पं. यश जोशी, तीर्थ पुरोहित  अवंतिका, उज्जैन विशेष अतिथि  सर्वश्री जितेन्द्र गुप्ता (जीतू बाबा) इंदौर, महन्त जुगल बाबा इंदौर, डॉ. (श्रीमती) भारती वर्मा, पं. सी.आर.गौतम, पं. विनोद गौतम, श्रीमती कविता मेहता, डॉ. पंडित सर्वेश्वर शर्मा, के सानिध्य में रखी गई है। आयोजन में संपूर्ण भारतवर्ष से आगंतुक ज्योतिषाचार्य सर्वश्री सुभेष शर्मन दिल्ली, आचार्य अनिल वत्स दिल्ली, डॉ. एच.एस. रावत, दिल्ली, आचार्य अक्षय मोगा, पंजाब, पं.रामचंद्र शर्मा (वैदिक) इंदौर, पं. भारत शर्मा इंदौर, पं.के.आर.उपाध्याय भोपाल, पं. जितेंद्र नागर रतलाम, भूमिका कलम, डॉ. पं.सर्वेश्वर शर्मा, महंत जुगल बाबा इंदौर, जितेन्द्र गुप्ता (जीतू बाबा) पं. योगेन्द्र महंत, पं. संतोष भार्गव, डॉ. रविश त्यागी, सन्त कमलकिशोर सहारनपुर, विनोद शास्त्री मुंबई, रेखा मेहता आदि विद्वतजन सम्मिलित होगे।


Popular posts
राम इक दिन चंग उड़ाई, इंद्रलोक में पहुंची जाई भगवान श्रीराम ने उड़ाई पतंग, बाबा गुमानदेव हनुमान ने पकड़ा चरखा
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image