दिसम्बर में एक करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं को मिला इंदिरा गृह ज्योति योजना का लाभ

 


उज्जैन । ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने जानकारी दी है दिसम्बर 2019 में इंदिरा गृह ज्योति योजना (आईजीजेवाई) में एक करोड़ 4 लाख 25 हजार 374 उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं। लाभान्वितों में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के 42 लाख 61 हजार 971, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के 29 लाख 23 हजार 440 और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के 32 लाख 39 हजार 963 व्यक्ति शामिल हैं।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के अंतर्गत 93.71 प्रतिशत, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी में 84.52 प्रतिशत एवं पश्चिम क्षेत्र विद्यु वितरण कम्पनी में 86.52 प्रतिशत उपभोक्ताओं को योजना का लाभ मिला है। तीनों विद्युत वितरण कम्पनी में कुल लाभार्थियों का प्रतिशत 88.82 तक रहा है।
इंदिरा गृह ज्योति योजना में 374 करोड़ की सब्सिडी
इंदिरा गृह ज्योति योजना में दिसम्बर माह में ही कुल 374 करोड़ 10 लाख रुपये की सब्सिडी दी गई है। इसमें से पूर्व क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 130 करोड़ 18 लाख, मध्य क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 121 करोड़ 43 लाख और पश्चिम क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 122 करोड़ 49 लाख रुपये की सब्सिडी दी गई है।