गंदगी से बचाव हेतु नदी में जालियां लगाने का प्रस्ताव दें- आयुक्त ऋषि गर्ग


आयुक्त ने सान्दीपनि आश्रम के साइड के द्वारा से अतिक्रमण हटवाकर रास्ता साफ कराया
उज्जैन: क्षिप्रा नदी के स्नान क्षैत्रों को पूर्णतः स्वच्छ रखने के उद्देश्य से नदी में विभिन्न स्थानों पर जालियां लगाकर कचरे इत्यादि को रोका जाना अच्छा उपाय हो सकता है। इस हेतु तत्काल प्रस्ताव तैयार करंे।
    यह निर्देश आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने दिये हैं। संक्रान्ति पर्व स्नान के दृष्टिगत आयुक्त निरीक्षण हेतु क्षिप्रा नदी के रामघाट क्षैत्र पहुंचे। आपने रामघाट क्षैत्र स्थित पण्डे पुजारियों और आम नागरिकों के साथ ही नदी की सफाई करने वाले सफाई अमले से चर्चा की और नदी की स्वच्छता की स्थिति की वास्तविकता जानी। आपने निर्देशित किया कि नदी से पाॅलीथीन, कपड़ा, कचरा, पूजन सामग्री इत्यादी निकाल कर जो बाहर की जा रही है, इस कचरे को तत्काल घाटों से उठवाया जा कर निर्धारित स्थान पर पहुंचाया जाए। रामघाट क्षैत्र में नदी से अनुपयोगी सामग्री, कचरा इत्यादि अत्याधिक निकलता देख आयुक्त ने चिंता व्यक्त करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नदी में विभिन्न स्थानों पर जालियां लगा कर कचरा रोकने के प्रयास करें। इस कार्य को प्राथमिकता में सम्मिलित किया जाए।
    आयुक्त श्री गर्ग ने घाट क्षैत्र की अपेक्षित मरम्मत, नियमित सफाई, चेंजिंग रूम व्यवस्था, फव्वारे इत्यादि, नदी मे रूके पानी की शिफ्टिंग, पम्पिंग कार्य इत्यादि समस्त अपेक्षित व्यवस्थाएं तत्काल पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिये।
        आयुक्त ने निर्देशित किया कि झालरिया मठ क्षैत्र की ओर से रामघाट की ओर आने वाले मार्ग को चैपहिया वाहनो के लिये बन्द किये जने की कार्यवाही करें। स्नान पर्व के अवसर पर दो पहिया वाहन भी प्रतिबन्धित होना चाहिए। झालरिया मठ की और पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित कराएं।
    आपने मौलाना मौज दरगाह के साईड में झाड़ झंकाड़ साफ करवाने और समूचित सफाई कराने के निर्देश दिये।
    सान्दीपनि आश्रम के साईड का गेट निकट के ढाबा संचालक द्वारा बन्द किये जाने का स्थल निरीक्षण करते हुए आयुक्त ने निर्देशित किया कि सम्बंधित से भूमि सम्बंधी दस्तावेज मंगाए जाएं और आगामी कार्यवाही की जाए। आयुक्त के निर्देश पर तत्काल कार्यवाही की गई और सड़क से गेट तक का अतिक्रमण हटाकर आम श्रृद्धालुओं के लिये रास्ता साफ किया गया। क्षैत्र के कव्हर्ड नाले को साफ कराए जाने हेतु भी आपने निर्देशित किया।
    अब्दालपुरा क्षैत्र में सुअर, पशु इत्यादि की समस्या सम्बधी शिकायत का जायजा लेते हुए आयुक्त ने सम्बंधितों के विरूद्ध कार्यवाही कर समस्या के समाधान हेतु निर्देश दिये। आपने क्षैत्रीय रहवासियों से सफाई व्यवस्था एवं कचरा वाहन नियमित आने के सम्बंध में चर्चा की। क्षैत्रवासी सफाई कार्य से सन्तुष्ट दिखे और कहा कि कचरा वाहन भी नियमित आ रहा हैं।
सड़क पर पडे़ व्यक्ति से चर्चा की कहा रैन बसेरा भेजो
    आयुक्त ने अब्दालपुरा क्षैत्र में एक व्यक्ति को सड़क पर खराब हालत में पड़ा हुआ देखा तो आप फौरन रूके और उससे चर्चा की। ज्ञात हुआ कि राजेश नामक यह व्यक्ति इसी क्षैत्र का निवासी है और घर के बजाय सड़क पर ही पड़ा रहता है। आयुक्त ने उससे पूछा कि हम तुम्हे रेन बसेरा में ठहरा देते है। जब उसने सहमति व्यक्त की तो आयुक्त ने सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि इन्हे रेन बसेरा पहंुचाए।