गुरूद्वारे पर पथराव ने दिखाई पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की स्थिति


नागरिकता संशोधन बिल की जरूरत इस घटना से समझना होगी- श्रीवास्तव
उज्जैन। पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरूद्वारे पर हुई पथराव की घटना की भाजपा संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ के नगर सहसंयोजक मंगेश श्रीवास्तव ने घोर निंदा की है।
मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की स्थिति एक बार फिर जगजाहिर हुई है। पाकिस्तान में सिखों को भगाने, गुरूद्वारा ढहाने और शहर का नाम गुलाम अली मुस्तफा रखने की धमकी साफ तौर पर बता रही है कि किस तरह अल्पसंख्यकों को पाकिस्तान में निशाना बनाया जा रहा है। ऐसे में हिंदुस्तान में बैठे बुध्दिजीवियों की आवाज नहीं उठना आश्चर्य का विषय है, वहीं पाकिस्तान जाकर इमरान खान को गले लगाने वाले, और पाकिस्तान को अपना दोस्त बताने वाले कांग्रेस के नेता नवजोतसिंह सिध्दू कहां है, पता नहीं चल रहा। मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि पाकिस्तान में धर्म के नाम पर दी जा रही प्रताड़ना से स्पष्ट हो गया है कि भारत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह द्वारा नागरिकता संशोधन बिल वाकई बहुत जरूरी है, इसका विरोध करने वालों को पाकिस्तान की इस घटना को गंभीरता से देखना चाहिये।