जैन समाज ने मनाया गुरु सप्तमी महोत्सव 


उज्जैन। 2 जनवरी, दादा गुरुदेव श्रीमद विजय राजेन्द्र सूरीश्वरजी का 193वां जन्मोत्सव एवं 113 वां स्वर्गारोहण दिवस जैन समाज द्वारा गुरु सप्तमी के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर त्रिस्तुतिक श्रीसंघ द्वारा श्री राजेन्द्र सूरी जैन ज्ञान मंदिर नमकमंडी से प्रात भव्य वरघोड़ा निकाला गया, जो मोतीमहल धर्मशाला में गुणानुवाद सभा में परिवर्तित हुआ।
गुणानुवाद सभा मे श्री राजेन्द्र जैन बालिका परिषद द्वारा मंगलाचरण नृत्य प्रस्तुत किया गया तो राजेन्द्र संस्कार पाठशाला के बच्चो द्वारा नृत्य द्वारा गुरु अनुमोदना की गयीं। मुख्य अतिथि विधायक पारस जैन, राजबहादुर मेहता, राजमल कोठारी, दीपक डागरिया, अनिल रुनवाल, शांतिलाल चत्तर, नरेश बाफना, नवीन बाफना, सुनील मेहता, प्रेम तल्लेरा, प्रकाश तल्लेरा द्वारा दीप प्रज्ववलन कर सभा की शुरुआत की। संजय कोठारी द्वारा संचालित इस सभा मे संघ अध्यक्ष मनीष कोठारी, डॉ भूपेंद्र मेहता, शांतिलाल रुनवाल, गुणमाला नाहर, शांतिबेन मेहता, तनवी गोलेचा एवं उर्वी रुनवाल ने अपने उदबोधन में गुरुदेव के गुणों की व्याख्या करते हुए सभी से कल्याण के कार्यों को आगे बढ़ाने की विनती की गयीं। मदनलाल रुनवाल एवं विनम्र धारिवार द्वारा आभार व्यक्त किया गया। नितेष नाहटा एवं विरेन्द्र गोलेचा ने बताया कि दोपहर में गुरुदेव की संगीतमयी महापूजन पूर्ण विधिविधान के साथ रमणिकलाल नरेन्द्र तल्लेरा एवं अतुल कुमार सम्यक कुमार बम परिवार द्वारा पढ़ाई गयीं।