उज्जैन। इंदौर से उज्जैन और काशी विश्वनाथ के बीच विशेष ट्रेन चलेगी इसी के साथ वाराणसी से उज्जैन के लिए महाशिवरात्रि पर्व पर एक विशेष ट्रेन चलेगी यह आश्वासन केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दिया। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल रविवार सुबह महाकाल के दर्शन को उज्जैन पहुंचे। महाकालेश्वर मंदिर में अलसुबह होने वाली भस्म आरती में वे सपत्नीक शामिल हुए। उन्होंने गर्भगृह में पहुंचकर पूजन-अर्चन किया और भगवान से आशीर्वाद लिया। पंडित आशीष पुजारी ने मंत्री पीयूष गोयल को पूजन अभिषेक करवाया। इस दौरान उन्होंने वाराणसी से उज्जैन के लिए शिवरात्रि पर एक ट्रेन चलाने का आश्वासन भी दिया है। इंदौर में उन्होंने उज्जैन और काशी विश्वनाथनाथ के बीच में विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की,भारत सरकार के केंद्रीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल अपनी पत्नी श्रीमती सीमा गोयल के साथ श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रातः 4 से 6 बजे तक होने वाली भस्मार्ती में शामिल हुए। भस्मार्ती के उपरांत श्री गोयल ने मंदिर गर्भगृह में श्री महाकालेश्वर भगवान का पूजन- अभिषेक किया।
इस दौरान उज्जैन सांसद श्री अनिल फिरोजिया , मंदिर के सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री आर.के.तिवारी आदि उपस्थित थे।
काशी विश्वनाथ से उज्जैन के लिए चलेगी विशेष ट्रेन