कड़कड़ाती ठंड में ठिठुरते बच्चे “प्रेम की ऊष्मा“ पाकर मुस्करा दिए
 

संगिनी समूह और समाजसेवियों ने बस्ती के बच्चों को दिए 50 नए स्वेटर

उज्जैन। जब पूरा शहर कड़कड़ाती ठंड में ठिठुर रहा है, सड़कों पर कोहरे का राज है और शीत के कहर के आगे सूरज भी सहमा- सहमा सा है, तब अपने शहर की कुछ बस्तियों के नन्हे, मासूम बच्चे भी इस कड़कड़ाती ठंड में ठिठुर रहे हैं। ऐसे ही ठिठुरते बच्चों को प्रेम की ऊष्मा देने का बीड़ा शहर के संगिनी समूह और ख्यात समाजसेवी डॉ. सतिंदर कौर सलूजा, जन अभियान परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पांडे व समाज सेवी श्रीमती साशा जैन ने उठाया। बच्चे नई चमचमाती स्वेटर पाकर कोहरे की धुंध में भी चमकीली मुस्कान से मुस्कुरा उठे।

संगिनी समूह की अध्यक्ष व समाजसेवी ममता सांगते ने बताया समाजसेवी डॉ. सलूजा मैडम को जब बच्चों के ठंड में ठिठुरने की सूचना मिली तो उनका ह््रदय द्रवित हो गया। उन्होंने तुरंत 50 बच्चों के लिए नए स्वेटर की व्यवस्था की और बस्ती में पहुंच कर जरूरतमंद बच्चों को नए स्वेटर दिए। स्वेटर पाने वालों में लड़कियां और कुछ बुजुर्ग भी थे।

घर-घर जाकर जुटाई जानकारी 

संगिनी समूह ने बस्ती के घर-घर जाकर वास्तविक जरूरतमंदों की जानकारी जुटाई ताकि स्वेटर उन्हीं लोगों तक पहुंचे जिन्हें सचमुच इसकी जरूरत है लेकिन वे खरीद नहीं पा रहे। जानकारी जुटाने के बाद एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें यह स्वेटर वितरित किए गए।

अभी सैकड़ों बच्चे और बाकी 

समूह ने जब घर घर जाकर जानकारी जुटाई तो पता चला कि सैकड़ों ऐसे बच्चे हैं, जो बहुत पतले कपड़ों में ठंड का यह कठिन दौर गुजार रहे हैं। जब शहर के लोग बढ़िया जैकेट पहनकर या रजाई ओढ़ कर ठंड  का आनंद ले रहे हैं, तब ये बच्चे बहुत पतले कपड़ों में दांत किटकिटाते हुए अपना समय काट रहे हैं। इन जरूरतमंदों के लिए भी और स्वेटर तथा जैकेट की आवश्यकता है। यदि समाज की अन्य संस्थाएं व लोग आगे आएं तो इन्हें भी मदद मिल सकती है। वास्तविक सहायता के लिए आप संगिनी समूह अध्यक्ष ममता सांगते से 9826584579 पर संपर्क कर सकते हैं।