ख्यात ओड़ीसी नृत्यांगना कविता द्विवेदी  की आज उज्जैन में दो जगह नृत्य प्रस्तुति

 


 


- स्पीक मैके व एसआरएफ फाउंडेशन का संयुक्त आयोजन


उज्जैन। देश की ख्यात ओड़ीसी नृत्यांगना कविता द्विवेदी सोमवार, 6 जनवरी को उज्जैन में दो शैक्षणिक संस्थानों में अपनी नृत्य प्रस्तुति से सभी को मंत्र मुग्ध करेगी। यह आयोजन स्पीक मैके एवं एसआरएफ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया जा राह है। नृत्यांगना कविता उज्जैन में इस पहली नृत्य प्रस्तुति से विरासत 2020 का शुभारंभ करेंगी।


स्पीक मैके के राज्य समन्वयक पंकज अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कविता की प्रथम प्रस्तुति जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केंद्र दशहरा मैदान पर दोपहर 12.15 बजे से होगी तथा दूसरी प्रस्तुति दोपहर 2 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जालसेवा निकेतन मक्सीरोड पर होगी। कार्यक्रम में गायन पर सुरेशकुमार सेठी, मृदल पर रामकृष्ण बेहरा एवं वायलीन पर जगबंधु नायक संगत करेंगे। नृत्यांगना ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा 8 वर्ष की अल्पायु में अपने गुरु हरेकृष्ण बेहरा से प्राप्त की। अपनी 35 वर्षीय नृत्य यात्रा के दौरान लगभग 50 देशों में जाकर कला के जरिए भारतीय संस्कृति का प्रचार किया। अपने विशिष्ट अभिनय एवं पथसंचलन के कारण कविता को भारत में ओड़ीसी नृत्य के सभी पक्षों में विशेष महारथ हासिल है जिसमें तकनीकी के साथ अभिनय पक्ष भी शामिल है। आप खजूराहो, कोणार्क, ताज जैसे देश के कई बड़े महोत्सवों में भाग लेकर कला समीक्षकों की दाद बटोर चुकी है।