कलेक्टर ने माधव नगर अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया
उज्जैन । कलेक्टर शशांक मिश्र आज सुबह अचानक माधव नगर अस्पताल पहुंचे। उस समय अस्पताल प्रभारी डॉ.महेश मरमट अस्पताल में उपस्थित थे। अपने आकस्मिक दौरे में कलेक्टर ने पाया कि अस्पताल में 22 कर्मचारी अनुपस्थित थे, जिन्हें नोटिस जारी किया जाएगा। कर्मचारियों के अस्पताल लेट आने पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की। कलेक्टर ने अपने दौरे में ओपीडी कक्ष, एन.आर.सी कक्ष और हड्डी वार्ड का दौरा किया। कलेक्टर ने अस्पताल भवन में पान-गुटखा-तम्बाकू, बीड़ी-सिगरेट प्रतिबंधित करने के निर्देश प्रभारी अधिकारी को दिए। अस्पताल की साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं पर कलेक्टर संतुष्ट नजर आए।
माधव नगर अस्पताल के आकस्मिक दौरे में कलेक्टर ने पाया कि अस्पताल में 22 कर्मचारी अनुपस्थित थे