माकड़ौन में आयोजित दिव्यांग परिचय सम्मेलन में 4 जोड़े बने

 


उज्जैन। जनपद पंचायत तराना की नगर पंचायत माकड़ौन में दिव्यांग युवक-युवतियों के विवाह हेतु परिचय सम्मेलन शनिवार को आयोजित किया गया,इसमें 104 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया,परिचय सम्मेलन में 4 जोड़ों ने विवाह के लिए सहमति प्रदान की है,उक्त जानकारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय श्री सीएल पंथारी द्वारा दी गई।