महापौर ने की नगरीय प्रशासन मंत्री से भेंट,463 करोड़ के अनुदान प्रस्तावों की राशि को शीघ्र आवंटित किये जाने की मांगी की


उज्जैन: महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा एमआईसी सदस्यों के साथ भोपाल पहुंचकर नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह से भेंट की तथा शहर विकास पर चर्चा करते हुए 463 करोड़ के अनुदान प्रस्तावों की राशि को शीघ्र आवंटित किये जाने की मांगी की। जिसमें मुख्य रूप से एनवीडीए द्वारा नर्मदा गंभीर लिंक परियोजना के अंतर्गत ग्राम उज्जैनी से उज्जैन के त्रिवेणी स्टॉप डेम तक 2000 एमएम व्यास की पाइपलाइन सिंचाई एवं उज्जैन शहर की पेयजल आयोजन हेतु डाली गई है पाइप लाइन से गंभीर बांध तक 1000 एमएम व्यास की एमएस लगभग 8 किलोमीटर लंबाई की पाइप लाइन बिछाने हेतु अनुमानित राशि 22 करोड़ के प्रस्तावित कार्य का प्रस्ताव, नगरीय क्षेत्र में वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों का सुधार मरम्मत कार्य कराए जाने हेतु राशि रुपए 1359.91 लाख के संभावित व्यय का प्रस्ताव, सीवरेज योजना अंतर्गत शेष रहे 17 वार्डो की कुल राशी रुपए 420.99 करोड़ के प्रस्ताव शामिल है।
प्रतिनिधि मण्डल में एमआईसी सदस्य श्री सत्यनारायण चैहान श्री राधेश्याम वर्मा श्री मांगीलाल पटेल श्रीमती नीलू रानी खत्री डॉक्टर योगेश्वरी राठौर श्रीमती दुर्गा सिंह चैधरी श्रीमती गीता चैधरी श्रीमती करुणा जैन सम्मिलित रहे।