देवास। लोक स्वास्थ्य यंत्रिकीय विभाग देबास विकासखंड कन्नौद के ग्राम रतवाय में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को शुद्ध पेयजल संबंधी जानकारी दी गई। पीएचके अधिकारी राजकुमार सोनी ने इस उपलक्ष्य पर कहा कि जल ही जीवन है। इस लिए शुद्ध पेयजल पीये व समय-समय पर फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से पानी की जांच कराते रहे। साथ ही बताया कि ग्राम के सचिव को किट दी गई। उपयंत्री मुकुल मुंगी ने पानी के संरक्षण की बात कही। देवास आई जिला सलाहकार संगीता तोमर ने बताया कि पेयजल स्रोतों के पास गंदगी न करे। ब्लॉक कोर्डिनेटर आकांक्षा गुप्ता ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया ही कि हम पानी की उपयोगिता को समझे। ज्यादा पानी बर्बाद न करे। कार्यक्रम में सरपंच अनोखीलाल मालवी, हेडमास्टर कन्हैयालाल इमले सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी शुद्ध पेयजल की जानकारी