पत्नी का सहारा लेकर आरोपी ने झूठा प्रकरण दर्ज कराया
 

उज्जैन। अखिल भारतीय मानवाधिकार निगरानी समिति के प्रदेश महासचिव हरीशसिंह गुड़पलिया ने मध्यप्रदेश शासन के गृहमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया कि पिछले दिनों विशाल शर्मा जो कि मलेरिया विभाग उज्जैन में शासकीय सेवक के रूप में अकाउंट शाखा में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं, ने राजेश सोनी पिता स्व. बद्रीलाल जी सोनी (रिटायर्ड डीएसपी) से एक मकान के क्रय के संबंध में साढ़े छ: लाख रुपए प्राप्त किए थे, परन्तु विशाल शर्मा ने उक्त मकान का सौदा दलाल सुभाष वर्मा के माध्यम से अन्यत्र कर धोखाधड़ी कर रुपए हड़पने की नियत से थाना माधवनगर में अपनी पत्नी शीतल शर्मा के माध्यम से झूठा आवेदन देकर उच्च अधिकारियों पर दबाव बनाकर बिना जांच किए प्रकरण दर्ज करा दिया। जानकारी लगने पर राजेश सोनी ने समस्त दस्तावेज प्रस्तुत कर जब अपनी बात कही तो पुलिस थाना माधवनगर के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न लग गया है। प्रदेश महासचिव हरीशसिंह गुड़पलिया ने गृहमंत्री से माँग की है कि इस संबंध में जांच कर दोषी पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करें, ताकि जनता में विश्वास पैदा हो सके।