उज्जैन।पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर के निर्देश पर बुधवार को शहर भर के 38 लोगों के कीमती मोबाइल ढूंढ कर उन्हें सौंपा गए ,पुलिस को अवगत कराया गया कि कई पत्रकारों के मोबाइल भी गुम हो गए हैं जिन्हें पुलिस नहीं ढूंढ पाई है। इस पर पुलिस कप्तान ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पत्रकारों के मोबाइल प्राथमिकता के साथ ढूंढे जाएंगे । अगर किसी पत्रकार का कोई मोबाइल गुम हुआ हो तो आवेदन और मोबाइल के बिल की छाया प्रति पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दे ,ताकि पुलिस द्वारा पत्रकारों के मोबाइल प्राथमिकता से ढूंढे जाकर उन्हें सौंपने की कार्रवाई की जाएगी।