पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने जान पर खेलकर गुंडों पर उज्जैन में दूसरी बार गोलिया चलाई उज्जैन। मध्यप्रदेश को अपराध मुक्त करने के अभियान के तहत उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर उनकी टीम ने देर रात चिंतामन रोड पर शहर के कुख्यात गुंडों पर दनादन गोलीया चलाई, पुलिस ने 17 मिनट में 24 और गुंडों ने लगभग 10 फायर किए, इस तरह 17 मिनट में दोनों ओर से 34 गोलियां चली यानी हर 30 सेकंड में। उज्जैन पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के कुख्यात गुंडे काऊ, कालू और सोहन जिन पर हजारों का इनाम घोषित है इंदौर से उज्जैन आ रहे हैं सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक ने साइबर सेल प्रभारी राजाराम वासकलेे ,एएसपी प्रमोद सोनकर, रूपेश द्विवेदी आईपीएस सीएसपी हंसराज सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों को साथ लेकर एक टीम बनाई और गुंडों की घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया, इसी बीच गुंडों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके जवाब में पुलिस ने भी दनादन गोलियां चलाना शुरू कर दी इस मुठभेड़ में तीनों बदमाश ढेर हो गए जिन्हें पहले उज्जैन के अस्पताल में बाद में इंदौर के अस्पताल में शिफ्ट किया गया ,पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने 29 जून को भी कुख्यात गुंडे रोनक गुर्जर और उसके साथियों को पकड़ने के लिए दनादन गोलियां चलाई थी, पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई के बाद शहर के गुंडे अंडर ग्राउंड हो गए हैं।
पुलिस और गुंडों के बीच जमकर फायरिंग हर 30 सेकेंड में चली गोली