पुलिस प्रशासन की सतर्कता से गांव में विवाद होने से बचा


उज्जैन। महिदपुर तहसील के ग्राम इल्याखेड़ी में पिछले वर्ष दलित दूल्हे को घोड़ी पर वर निकासी पुलिस प्रशासन द्वारा निकाली गई थी, किन्तु गांव के सवर्ण समाज का दबदबा बना रहे, इस बात को लेकर आए दिन दबंगों द्वारा अजा वर्ग के लोगों से गाली गलोच करते हैं। ३ जनवरी-२०२० को गांव के ही दबंग मांगूसिंह पिता मनोहरसिंह द्वारा शराब पीकर रमेश पिता मोहनलाल अजा को गाली देने लगा और कहा कि ऐसी गलती मत करना, नहीं तो जान से मार दूँगा। उक्त घटना की जानकारी थाना महिदपुर रोड में की। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया।