देवास। स्थानीय सकल पंच क्षत्रिय राठौर समाज जिला समिति एवं नगर समिति द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत समाज में सम्मान कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। इसके अंतर्गत जिला प्रमुख राधेश्याम राठौर के नेतृत्व में अमोना में बेटी के जन्म पर समाज के धर्मेन्द्र राठौर के घर पहुंचकर जन्मी बेटी सहित माता-पिता, दादा-दादी को सम्मानित कर अभिनन्दन पत्र भेंट किया। इस अवसर पर महिला नगर अध्यक्ष सीमा राठौर, वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा पार्षद प्रतिनिधि चेतना राठौर, अंकिता, धापू बाई, रेखा, रीता, हेमलता, रूकमा, ललीता, पूजा, उन्नति, श्यामू बाई, अनिता, पूजा राठौर, ओम राठौर, महेश राठौर, अनिल राठौर, आनंदीलाल राठौर, अमित राठौर सहित समाजजन उपस्थित थे।
राठौर समाज ने बेटी के जन्म पर किया माता-पिता का सम्मान