शहादत कभी बेकार नहीं जाती, पुलिस अपने कर्त्तव्य पर अडिग रहकर जिम्मेदारियों का निर्वहन करती है

पुलिस अपना मनोबल सदैव ऊंचा रखे, सरकार साथ है, प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने पुलिस सम्मान कार्यक्रम में भाग लिया
 
उज्जैन उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने इन्दौर रोड स्थित एक निजी होटल में बंसल न्यूज द्वारा आयोजित ‘पुलिस सम्मान कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देश की सीमा पर सेना के जवान तैनात होकर देश की सुरक्षा करते हैं, उसी तरह आम जनता की सेवा के लिये पुलिस बल कानून व्यवस्था में अपनी सेवा देते हैं, वह प्रशंसनीय है। पुलिस जवान की शहादत कभी बेकार नहीं जाती। श्री वर्मा ने कहा कि पुलिस अपने कर्त्तव्य पर अडिग रहकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करती है। पुलिस अपना मनोबल सदैव ऊंचा रखे, सरकार उनके साथ है। बंसल न्यूज के हेड श्री शरद द्विवेदी के द्वारा पुलिस सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया है, वह प्रशंसनीय है। पुलिस की ड्यूटी धरातल पर बड़ी कठिन रहती है, परन्तु वे आमजन की सुरक्षा के लिये सदैव तत्पर रहती है, जो धन्यवाद की पात्र है।
 प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने कहा कि पुलिस सदैव अच्छा काम करती है और अच्छे काम करने वाले के साथ कठिनाईयां भी आती है, परन्तु सत्य परेशां हो सकता है, सत्य की अन्त में विजय होती है। उन्होंने सबसे कहा कि पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सदैव हौसला बढ़ाना चाहिये। उन्होंने पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों से आव्हान किया कि वे दमदारी के साथ अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन भलीभांति करें, सरकार सदैव उनके साथ है। पुलिस अपने कर्त्तव्य की बेदी पर आगे बढ़ते रहें और नागरिकों में एक अच्छा सन्देश दे कि हम सदैव उनके साथ निष्पक्षता के साथ खड़े हैं।
 उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने इस अवसर पर बंसल न्यूज द्वारा आयोजित पुलिस सम्मान कार्यक्रम को आयोजित करने को साधुवाद दिया। देश की सीमा पर देश की सुरक्षा के लिये खड़े रहते हैं तो देश सुरक्षित है, उसी प्रकार पुलिस हमारी और हमारे परिवार की सुरक्षा के लिये सदैव खड़े रहते हैं। उन्होंने बंसल न्यूज के हेड श्री द्विवेदी को सुझाव दिया कि पुलिस के साथ-साथ उनकी पत्नियों का भी सम्मान आगे करें। पुलिस अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से करे। उन्होंने जांबाज पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को सेल्यूट कर उन्हें बधाई दी।
 पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन श्री राकेश गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि पुलिस के जवान सदैव जनता की सुरक्षा के लिये तत्पर रहती है। पुलिस में बहुत अच्छाईयां हैं। जिन्होंने अच्छा काम किया है, उनका आज बंसल न्यूज की ओर से जो सम्मान किया जा रहा है, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने आश्वस्त किया कि पुलिस के जवान सदैव जनता की भलाई एवं उनकी सुरक्षा के लिये तत्पर रहेंगे। बंसल न्यूज के हेड श्री शरद द्विवेदी ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि ऐसे जांबाज जिन्होंने सुरक्षा सेवा को ही अपना मिशन बनाया और अपनी क्षमताओं से समाज में परिवर्तन लाने में योगदान दिया है, उनको प्रोत्साहन और सम्मान देना एक चेतनशील समाज का कर्त्तव्य है। इसी उद्देश्य के साथ बंसल न्यूज द्वारा एक शाम जांबाजों के नाम पुलिस सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस के जांबाजों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया है। अतिथियों का चैनल के हेड तथा पदाधिकारियों ने पुष्पहारों से स्वागत किया।
 कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों ने भगवान श्री महाकालेश्वर के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के अन्त में प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा एवं अन्य अतिथियों ने आईजी श्री राकेश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, जेल अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर के साथ-साथ उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा आदि जिलों के पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों तथा जननायकों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। पुलिस सम्मान पुलिस अपनी सेवा से कानून व्यवस्था कायम रखने के लिये जो कठोर परिश्रम और मेहनत की है वह अत्यन्त प्रशंसनीय है सम्मान पाने वाले पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के बेहतर, सुखद और उज्ज्वल भविष्य की कामना के फलस्वरूप पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
 कार्यक्रम में विधायक श्री मुरली मोरवाल, डॉ.मोहन यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार आदि उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री ने नवनियुक्त रोकस सदस्यों के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में भाग लिया
 जिले के प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने इसके पूर्व माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय के रोगी कल्याण समिति के नवनियुक्त सदस्यों के कार्यभार ग्रहण समारोह के कार्यक्रम में भाग लिया। 
उल्लेखनीय है कि हाल ही में जिला रोगी कल्याण समिति में दो सदस्यों को मनोनीत किया है, इनमें श्री नारायणसिंह भाटिया एवं श्री आनन्द देशवाली हैं।
श्री वर्मा ने नवनियुक्त सदस्यों को बधाई दी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया, पूर्व विधायक श्री बटुकशंकर जोशी, श्री राजेन्द्र भारती, श्री मनोहर बैरागी, श्री कमल पटेल, श्री योगेश शर्मा, श्री कैलाश बिसेन, श्री देवव्रत यादव आदि उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री ने ठहाका सम्मेलन में भाग लिया
 प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा कालिदास अकादमी परिसर स्थित मुक्ताकाशी मंच पर आयोजित 20वें अन्तर्राष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक श्री मुरली मोरवाल, डॉ.मोहन यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया, श्री योगेश शर्मा, श्री मनीष शर्मा, श्री प्रेमसिंह यादव, पत्रकार आदि उपस्थित थे।