उज्जैन लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय श्री कमलनाथ जी के निर्देशानुसार प्रदेशभर में भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है उज्जैन में भी भू माफिया के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई जारी है जिसमें सरकारी जमीन पर कब्जे अवैध मकान पर कब्जा करने वाले सहित गैर कानूनी कार्य करने वाले बदमाशों पर कार्रवाई हुई है जिसके चलते भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया द्वारा आरोप लगाया गया था कि कांग्रेस राजनीतिक भेदभाव के के चलते भाजपा समर्थकों पर कार्रवाई करवा रही है जो आरोप बिल्कुल बेबुनियाद है प्रशासन बिना किसी दबाव के निष्पक्ष तरीके से कार्रवाई की जा रही है अगर कांग्रेस समर्थित किसी नेता या पदाधिकारी और कार्यकर्ता भू माफिया है तो इन पर भी प्रशासन सख्त कार्रवाई करें वही बीजेपी के पास अगर किसी भी कांग्रेसी भू माफिया के खिलाफ शिकायत है तो इसकी लिस्ट प्रशासन को दे सकता है बीजेपी इस मामले को बेवजह तूल दे रही है जबकि प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही इस कार्रवाई को लेकर लोगों में अत्यंत प्रशंसा है भाजपा को आरोप लगाने के बजाय इस कार्रवाई का समर्थन करना चाहिए और शहर के विकास में हाथ बटाना चाहिए नाही इस कार्रवाई का राजनीतिकरण करे दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रशासन को किसी तरह भू माफियाओं की लिस्ट प्रस्तुत नहीं की गई है प्रशासन संवत अपने विवेक एवं आमजन की शिकायत मिलने पर जांच के बाद से बिना किसी दबाव के निष्पक्ष तरीके से भू माफियाओं पर कार्रवाई करे।