उज्जैन। शिप्रा तट स्थित पारदेश्वर महादेव मंदिर परिसर में श्री खाटू श्याम मंदिर में दो दिवसीय खाटू श्याम उत्सव मनाया जाएगा।
श्री खाटू श्याम भक्त मंडल की सरोज अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक माह की ग्यारस को श्री खाटू श्याम उत्सव मनाया जाता है। आज 6 जनवरी को खाटू श्याम मंदिर में रात 8 बजे से भजन संध्या शुरू होगी। इसके पूर्व मंदिर को आकर्षक फूलों से सजाया जाएगा और आरती होगी। 7 जनवरी को सुबह 8 बजे श्री खाटू श्याम की विशेष ज्योत ली जाएगी। महा आरती के बाद विशेष प्रार्थना भी होगी। सरोज अग्रवाल ने खाटू श्याम भक्तों से खाटू श्याम संध्या और विशेष ज्योत के दर्शन करने की अपील की है।
श्री खाटू श्याम मंदिर में दो दिवसीय उत्सव की शुरुआत आज से