उद्योगपति समय पर जमा कराएं बिजली बिल - उर्जा मंत्री श्री सिंह

 


उज्जैन। उर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश की परिचर्चा में गत दिवस इन्दौर में उद्योगपतियों से अपील की कि वे अपना बिजली बिल समय पर जमा करायें। 
 ऊर्जा मंत्री श्री सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश को औद्योगिक हब बनाने के लिये कृत-संकल्पित है। इसलिये उद्योगों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिये जा रहे हैं और जमीनी स्तर पर क्रियान्वित भी किया जा रहा है। उर्जा मंत्री ने उद्योगपतियों की समस्याओं को सुना एवं उनका निराकरण करने के लिये अधिकारियों को  आवश्यक निर्देश भी दिये।