उज्जैन के किसान अश्विनीसिंह चौहान को खेती में नवाचार के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार मिला  


 
उज्जैन। उज्जैन के ग्राम पिपल्याहामा के प्रगतिशील किसान अश्विनीसिंह चौहान को गुरूवार को नईदिल्ली में खेती में नवाचार के लिये ‘फार्मर ऑफ द ईयर’ का राष्ट्रीय पुरस्कार तथा एक लाख रुपये की राशि प्रदान की गई है। यह पुरस्कार धानुका इनोवेटिव एग्रीकल्चर अवार्ड समारोह में दिया गया है। उल्लेखनीय है कि श्री चौहान को यह अवार्ड खाद्यान्न उत्पादन में प्रदेश और देश को आत्मनिर्भर बनाने तथा पोषण और स्वास्थ्य सुरक्षा में अपनी ओर से महत्वपूर्ण योगदान देने पर मिला है। इस अवार्ड के तहत कृषक, कृषि विज्ञान केन्द्र और कृषि विस्तार में योगदान देने वाले व्यक्तियों को लगभग 18 लाख रुपये के विभिन्न 30 श्रेणियों में पुरस्कार दिये गये।
 इस हेतु लगभग 4500 अभ्यर्थियों ने यथोचित श्रेणी में अपना आवेदन भेजा था। इनमें एक स्वतंत्र निर्णायक मण्डल द्वारा श्री चौहान का नाम अन्तिम तीन अभ्यर्थियों की सूची में शामिल किया गया और गुरूवार को उन्हें धानुका इनोवेटिव एग्रीकल्चर अवार्ड प्रदाय किया गया,श्री चौहान सोयाबीन, चना, गेहूं और सब्जियों की खेती करते हैं। इन्होंने खेती में अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया है और साथ ही कई नवाचार भी किये हैं।


Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
अमलतास विशेष विद्यालय मेंअनूठी पहल – राखी के बंधन की डोर के साथ इन बच्चो के होंसलो को करे और मजबूत
Image