फिल्म अभिनेत्री ईशा कोप्पीकर ने प्रमिला को किया था सम्मानित
उज्जैन। उज्जैन की सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट प्रमिला तला को देश के दो प्रमुख महानगरों में आयोजित देश की ख्यात मॉडलों के मेकअप प्रोग्राम में दो प्रमुख अवार्ड मिले। मुंबई में गत दिवस आयोजित स्टायलिया २०१९ वेस्टर्न इंडिया नेक्स्ट टॉप मॉडल का अवार्ड उज्जैन की सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट प्रमिला तला को मिला। इन्होंने मुंबई में वेस्टर्न मॉडल के मेकअप किया था। इसी प्रकार दिल्ली में गोल्डन विंग अवार्ड के कार्यक्रम में मिसेस इंडिया प्रियादर्शिनी का मेकअप करने पर प्रमिला तला को गोल्डन विंग अवार्ड दिया गया। उक्त दोनों कार्यक्रम में देशभर से मेकअप आर्टिस्ट पधारे थे और देशभर के ख्यात मॉडलों का मेकअप किया गया। उक्त दोनों कार्यक्रम में उज्जैन की प्रमिला तला को अलग-अलग अवार्ड से सम्मानित किया गया। दिल्ली में फिल्म अभिनेत्री ईशा कोप्पीकर ने प्रमिला को गोल्डन विंग अवार्ड से सम्मानित किया। दिल्ली में पूनम चूग, उत्कर्ष निगम और दिव्यांश चूग ने कार्यक्रम आयोजित किया।