उज्जैन। मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस जिला शाखा तहसील घट्टिया द्वारा मंगलनाथ स्थित रेस्टोरेंट में विधायक रामलाल मालवीय का एक वर्ष सफलतापूर्वक कार्यकाल पूरा होने पर नववर्ष पर मिलन समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। अपने उद्बोधन में विधायक रामलाल मालवीय ने शिक्षकों की समस्याओं और मांगों के निराकरण के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर पटेल ने की। विशेष अतिथि वीरसिंह राणा घट्टिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रमेश गनावा, केसर सिंह पटेल, बहादुर सिंह पटेल, रामसिंह सिसोदिया के विशेष आतिथ्य में सम्मान किया गया।