अंग्रेज़ी अध्ययनशाला में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी
 

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय की अंग्रेज़ी अध्ययनशाला में ‘एम्पॉवरिंग वीमन थ्रू लिटरेचरः इश्यूज़ एण्ड चैलेंजेज़’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन आज सोमवार से शुरू होगा। 

संगोष्ठी की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बालकृष्ण शर्मा करेंगे। संगोष्ठी में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की अंग्रेज़ी विभाग की अध्यक्ष प्रो. सीमा मलिक मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी तथा मुख्य वक्ता जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के अंग्रेज़ी विभाग की पूर्व अध्यक्ष प्रो. सुधी राजीव होंगी। संगोष्ठी का उद्घाटन सत्र सुबह 11 बजे शुरू होगा तथा उसके बाद विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए हुए प्राध्यापक एवं शोधार्थी अपने शोधपत्रों का वाचन करेंगे। संगोष्ठी के पहले दिन 11 शोधपत्रों का वाचन किया जाएगा। मंगलवार को संगोष्ठी में करीब 40 शोधपत्रों का वाचन किया जाएगा। संगोष्ठी में शामिल होने के लिए अंग्रेज़ी अध्ययनशाला में पंजीकरण किया जाएगा। उक्त जानकारी विक्रम विश्वविद्यालय की अंग्रेज़ी विभाग अध्यक्ष डॉ. अचला शर्मा ने दी।