भस्म आरती के नाम पर विदेशी श्रद्धालुओं से ₹10000 वसूले, एफ आई आर दर्ज

भस्मारती में अनाधिकृत रूप से अनुमति बनाने वाले के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज
 
उज्जैन ।श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में प्रात: 4 बजे होने वाली भस्‍मार्ती  हेतु हॉलैड से आये दर्शनार्थिंयों के साथ धोखाधडी के संबंध में श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति एफ.आई.आर दर्ज कराने जा रही है। श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री एस.एस.रावत ने बताया कि, हॉलैंड से आये एन.आर.आई. दर्शनार्थी इन्‍दौर के मल्‍हार होटल में रूके थें। जहॉ होटल के माध्‍यम से उनके द्वारा श्री महाकालेश्‍वर भगवान की प्रात: होने वाली भस्‍मार्ती की अनुमति करावायी गयी तथा होटल संचालक द्वारा उनसे भस्‍मार्ती बुकिंग हेतु रूपये 10,000 (दस हजार) लिये गये। होटल संचालक ने उज्‍जैन के स्‍थानीय व्‍यक्ति हिमांशु व्‍यास के  माध्‍यम से भस्‍मार्ती की बुकिंग की गयी। दर्शनार्थियों द्वारा श्री महाकालेश्‍वर मंदिर की पुलिस चौकी में उक्‍त संबंध में लिखित शिकायत की गयी है।
इस संबंध में मंदिर के सहायक‍ प्रशासक एवं भस्‍मार्ती प्रभारी श्री मूलचंद जूनवाल द्वारा जॉच की जा रही है तथा हिमांशु व्‍यास के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज की ।