बॉडी बिल्डर एसपी ने किया “मिस्टर इंडिया 2020“ के पोस्टर का विमोचन


उज्जैन। इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन मुंबई के मार्गदर्शन में राज्य शरीर सौष्ठव संस्था मध्यप्रदेश, मुख्यालय उज्जैन द्वारा आगामी 20 से 22 मार्च तक 13वीं मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का भव्य आयोजन अम्बर कन्वेक्शन सेंटर, इंदौर में होने जा रहा है। जिसके पोस्टर का विमोचन सोमवार को हिंदुस्तान के प्रथम आईपीएस बॉडीबिल्डर एसपी सचिन अतुलकर ने किया।
इस अवसर पर उज्जैन जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण वशिष्ठ, आईबीबीएफ के संयुक्त सचिव प्रादेशिक महासचिव अतिन तिवारी, उपाध्यक्ष समीर व्यास, मुजफ्फर हुसैन, पूर्व मिस्टर इंडिया जितेंद्रसिंह कुशवाह विशेष रूप से उपस्थित थे। सूत्रधार शैलेन्द्र व्यास स्वामी मुस्कुराके थे। राज्य इकाई के प्रादेशिक अध्यक्ष प्रेमसिंह यादव एवं कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र व्यास स्वामी मुस्कुराके ने बताया कि मध्यप्रदेश के बॉडी बिल्डिंग इतिहास में प्रथम बार मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। सम्पूर्ण भारत के 600 से भी अधिक शरीर साधक तथा 300 के लगभग पदाधिकारी, कोच, मैनेजर सहभागिता कर रहे है। राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के शरीर साधक संगीत की धुन पर मांस पेशियों का शानदार मुकाबला करेंगे। महिला वर्ग की बॉडी बिल्डिंग तथा बेस्ट फिजिक स्पर्धा आयोजन का आकर्षण रहेगी। वजन विभाग की महिला पुरुष केटेगिरी में कुल 40  लाख के केश प्राइज वितरित किए जाएंगे। खिलाड़ियों, पदाधिकारियों को होटल सयाजी में निःशुल्क आवास एवं  हाईजनिक फूड की व्यवस्था की जा रही है। चैंपियनशिप में वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में भाग लेने वाली पुरुष महिला टीम का सिलेक्शन भी किया जाएगा। स्पर्धा में बेस्ट फिजिक के आधार पर मिस इंडिया का चयन किया जाएगा।


Popular posts
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
पुलिस सामुदायिक भवन देवास रोड उज्जैन में साईं स्पर्श सुपर स्पेशलिटी परीक्षण एवं परामर्श शिविर
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image