दिव्यांग विवाह की तैयारी हेतु बैठक 18 फरवरी को

 


उज्जैन। मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना अन्तर्गत नि:शक्तजनों को सामूहिक विवाह समारोह मार्च माह में आयोजित किया जायेगा। विवाह की तैयारी हेतु कलेक्टर की अध्यक्षता में 18 फरवरी को शाम 4 बजे सिंहस्थ मेला कार्यालय में बैठक आयोजित की गई है। संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में सभी सम्बन्धित विभागों को आमंत्रित किया गया है। 
सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त संचालक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वर या वधू में से एक दिव्यांग तथा किसी एक के सामान्य और दूसरे के अनुसूचित जाति वर्ग के होने पर चार लाख 98 हजार रुपये तक की सहायता दी जाती है, जो कि जीवन यापन की दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण है। इसी तरह वर एवं वधू में से यदि एक दिव्यांग है एवं एक सामान्य वर्ग का व एक अनुसूचित जाति वर्ग का है तो जोड़े को तीन लाख 98 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। इसी तरह वर वधू दोनों के दिव्यांग होने पर एक लाख 48 हजार रुपये, वर वधू में से एक दिव्यांग एवं एक सामान्य होने पर दो लाख 48 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।