नीलगंगा थाने के दो आरक्षको को निलंबित करने की मांग


बिना कारण अभा हिंदू महासभा के प्रचार मंत्री के घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप
उज्जैन। नीलगंगा थाने के दो आरक्षकों के खिलाफ अभा युवा हिंदू महासभा मध्यप्रदेश इकाई ने एसपी तथा आईजी को ज्ञापन सौंपा तथा दोनों को तत्काल निलंबित करने तथा उनके खिलाफ विभागीय जांच की मांग की। 
महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनीषसिंह चौहान के अनुसार महासभा के प्रांतीय प्रचार मंत्री चेतन माली पिता बद्रीलाल माली निवासी सुदर्शन नगर के निवास पर 11 फरवरी को शाम करीब 7.30 बजे पुलिस थाना नीलगंगा के आरक्षक अनिल पंचोली व कमल पटेल वर्दी में घुस गये और सामान उठाकर फेंकना शुरू कर दिया। गाली गलौच करते हुए चेतन को उठाकर ले जाने और उसके खिलाफ कायमी करने की बात कही। चेतन ने कारण पूछा तो दोनों आरक्षकों ने चेतन के साथ मारपीट, गाली गलोच की। आरक्षक अनिल पंचोली ने चेतन का मोबाईल छीनते हुए धमकी दी कि तेरे घर में ऐसा सामान निकालेंगे कि 6 महीने तक जमानत नहीं होगी। चेतन ने विरोध किया तो आरक्षकों ने कहा कि अगर बचना है तो 50 हजार दे वरना तुझे ऐसा उलझाएंगे कि सीधे भेरूगढ़ जाएगा। चेतन ने जब एसपी को दोनों की शिकायत करने की बात कही तो आरक्षक अनिल ने चेतन का मोबाईल लोटा दिया। महासभा के प्रांताध्यक्ष मनीषसिंह चौहान के नेतृत्व में पहुंचे महासभा के उदयसिंह राणा, अनिल नागर, सोनू यादव, सुरेन्द्र यादव, लखन गोयल, हरि माली, अंकिता शर्मा, चेतन माली, भेरू माली, मोहन शर्मा, अशोक नायक, ऋषि लावरे, अभय लावेर, राजा बच्चा, राहुल गोमे, अंकित बिलवाल, पवन माली, आदित्य बड़गोती, लखन बारवाल, लोकेश बिलोनिया, संदीप टटवाल, आकाश राठौड़, जीवन माली आदि कार्यकर्ताओं ने दोनों आरक्षकों के खिलाफ शिकायत करते हुए कहा कि दोनों ने अपने पद प्रभाव का दुरूपयोग करते हुए कदाचरण किया है इसलिए दोनों को तत्काल निलंबित किया जाए तथा इनके खिलाफ विभागीय जांच की जाए। अन्यथा महासभा आंदोलन के लिए बाध्य होगी।