निःशुल्क कैंसर रोग शिविर 12 फरवरी को


उज्जैन। लायंस क्लब क्षिप्रा द्वारा निःशुल्क कैंसर रोग शिविर का आयोजन 12 फरवरी बुधवार को सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें शैल्बी हॉस्पिटल इंदौर के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. निमेश दाहिमा सेवाएं देंगे।
लायंस क्लब उज्जैन शिप्रा के अध्यक्ष दीपक राजवानी के अनुसार डॉ. पुष्पेंद्र जैन एवं डॉ. यश जैन के मार्गदर्शन में बुधवारिया स्थित गीता कॉलोनी कॉर्नर पर अरिहंत मेडिकेयर पर आयोजित होने वाले निःशुल्क परामर्श कैंसर रोग शिविर में कैंसर के पुराने रोगियों के लिए उचित परामर्श व इलाज की व्यवस्था होगी साथ ही कीमोथेरेपी एवं रेडिएशन थेरेपी परामर्श की सुविधा भी रहेगी साथ ही कैंसर रोगियों के लिए काउंसलिंग की व्यवस्था भी की जाएगी। यदि अचानक आवाज में भारीपन हो या बदल गई हो, सांस लेने में परेशानी, ज्यादा उल्टियां होना, खाना निगलने में तकलीफ, पेट में खाना न टिक पाना, अकारण मुंह में छाले, योनी से खून निकलना या अधिक मात्रा में सफेद पानी निकलना, गले में दर्द, पेशाब में खून निकलना, बुखार, पस से भरी सूजन या अन्य प्रकार के लक्षण जो असामान्य हैं तो शिविर में संपर्क कर सकते हैं। निःशुल्क परामर्श एवं कैंसर स्क्रीनिंग रजिस्टेशन हेतु डॉ. दाहिमा के मोबाईल नंबर 9516039187, 9174400118, 07342551375, 9424845757 पर संपर्क कर सकते हैं। शहर की समस्त जनता से अनुरोध किया है कि इस ऐतिहासिक शिविर का अवश्य लाभ ले एवं अपने परिचितों को भी इसकी जानकारी दें।


Popular posts
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
पुलिस सामुदायिक भवन देवास रोड उज्जैन में साईं स्पर्श सुपर स्पेशलिटी परीक्षण एवं परामर्श शिविर
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image