रात्रि 10 बजे के बाद लाऊड स्पीकर के उपयोग पर प्रतिबंध, कलेक्टर ने परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए निर्देश जारी किये


 
उज्जैन ।कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने आने वाले समय में बोर्ड की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए छात्रहित और लोकहित के मद्देनजर मप्र कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के अन्तर्गत जिले में ध्वनि विस्तारक यंत्र पर प्रतिबंध लगा दिया है।
 कलेक्टर ने मप्र कोलाहल नियंत्रण अधिनियम-1985 की धारा 10(2) के तहत आदेश जारी कर रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक किसी भी दशा में ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग की अनुमति नहीं देने के निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने चिकित्सालय, नर्सिंग होम, दूरभाष केन्द्र, न्यायालय, शिक्षण संस्था, सरकारी कार्यालय, स्थानीय प्राधिकरण के कार्यालय तथा बैंक से 200 मीटर की दूरी के भीतर भी ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग की अनुमति नहीं देने के निर्देश एसडीएम एवं पुलिस अधिकारियों को दिये हैं। कलेक्टर ने डीजे के उपयोग पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही एक वाहन पर दो से अधिक चीलम के उपयोग की अनुमति भी नहीं दी जायेगी। सार्वजनिक स्थान के लिये निर्धारित परिवेश ध्वनि मानक 10 डेसीबल से अधिक ध्वनि करने वाले लाऊड स्पीकर पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। आदेश जारी होने के बाद अनुविभागीय दण्डाधिकारी अपने-अपने क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत विशेष परिस्थितियों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों की अनुमति देने हेतु सक्षम प्राधिकारी होंगे। मप्र कोलाहल अधिनियम के तहत जारी आदेश का उल्लंघन करने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।


Popular posts
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
पुलिस सामुदायिक भवन देवास रोड उज्जैन में साईं स्पर्श सुपर स्पेशलिटी परीक्षण एवं परामर्श शिविर
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image