श्री सग्रहमख मृत्युञ्जय 'शिवशक्ति महायज्ञ' आज से महाकाल प्रांगण में, 17 फरवरी तक चलेगा यज्ञ


उज्जैन। मोक्ष दायिनी अवंतिकापुरी उज्जैन में दि 17 फरवरी 2020 तक श्री सग्रहमख मृत्युंजय शिवशक्ति महायज्ञ एवं ललिताअर्चनम दिव्य अनुष्ठान पंच दिवसी पंचकुंडआत्मक महायज्ञ महाकाल परिसर के प्रांगण में संपन्न होने जा रहा है।  यज्ञचार्य आचार्य श्री प्रशांत अग्निहोत्री श्री श्री विद्याधाम इंदौर के सान्निध्य में आयोजित इस महायज्ञ में परमपूज्य महामण्डलेश्वर स्वामी श्री शांतिस्वरूपानंद जी महाराज, पीठाधीश्वर, चारधाम मंदिर व परमपूज्य महामण्डलेश्वर स्वामी चिन्मयानन्द जी सरस्वती, विद्याधाम इंदौर, वासुदेव शास्त्री, उज्जैन भी उपस्थित रहेंगे। आचार्य ब्रह्मचारी प्रशांत जी अग्निहोत्री ने बताया कि मोक्ष दायिनी अवंतिका नगरी उज्जैन में आज 13  फरवरी से शिव नवरात्रि के पावन अवसर पर महाकाल मंदिर के प्रांगण में शिव शक्ति महायज्ञ का शिव संकल्प होने जा रहा है, इसमें प्रथम दिवस गणपति पूजन, पंचाग कर्म, मण्डल स्थापना, अग्नि स्थापना दोप. 2 बजे से 5.30 बजे तक होगी। पश्चात् ग्रहशांति यज्ञ, रुद्र यज्ञ, महाआरती व प्रसादी वितरण किया जाएगा। द्वितीय दिवस मण्डलों का पूजन, ग्रहशांति यज्ञ, रुद्र यज्ञ आदि होंगे। तृतीय दिवस भी कार्यक्रम यथावत रहेंगे। चतुर्थ दिवस शक्ति यज्ञ होगा। पांचवे दिन 17 फरवरी 2020 को प्रात: 9 बजे से 12 बजे तक मण्डलों का पूजन, ग्रहशान्ति यज्ञ, मण्डलों की आहूति व यज्ञ की पूर्णाहुति होगी। सभी भक्तवृंद दिव्य अनुष्ठान में सहभागी बनकर अपने जीवन का कल्याण करें। यह जानकारी अरविन्द व्यास ने दी।