श्री श्रेयांसनाथ राजेन्द्र सूरि जैन ज्ञान मंदिर नयापुरा में हुआ ध्वजारोह


उज्जैन। राष्ट्रसंत सम्राट आचार्य देवेश श्रीमद् विजय जयंत सेन सूरिश्वर मसा की आज्ञानुवर्ती साध्वी भुवन प्रभा श्रीजी मसा की शिष्या साध्वी अमृत रसाश्रीजी मसा आदि ठाणा 3 के सानिध्य में श्री श्रेयांसनाथ राजेन्द्र सूरि जैन ज्ञान मंदिर नयापुरा की भव्य प्रतिष्ठा के द्वितीय वर्षगांठ पर ध्वजारोहण उत्सव हुआ।
त्रिस्तुतिक श्री संघ नयापुरा के प्रचार मंत्री राजेन्द्र पगारिया एवं राजेन्द्र पटवा ने बताया कि श्री मूलनायक परमात्मा की ध्वजा के लाभार्थी मोतीलाल सुशील कुमार कपिलकुमार नवीन कुमार गिरिया परिवार द्वारा एवं श्री गौतम स्वामीजी की ध्वजा के लाभार्थी रितेशकुमार निलेशकुमार संघवी एवं नवीनकुमार बसंतीलाल गिरिया एवं गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरिश्वरजी मसा की ध्वजा के लाभार्थी श्री माणकलाल राजेश कुमार अमित चत्तर चपलोद परिवार एवं नरेन्द्रकुमार राजेश कुमार चत्तर परिवार द्वारा ध्वजा चढ़ाई गई। कार्यक्रम की शुरूआत परमात्मा की स्नात्र पूजा से हुई इसके पश्चात सत्तरभेदी पूजन का आयोजन हुआ। ध्वजारोहण की संपूर्ण विधि विधिकारक हेमंत वेदमुथा मक्सी द्वारा संपन्न हुई। पश्चात साध्वीश्री के प्रवचन हुए। दोपहर में अंगरचना अभा श्री राजेन्द्र जैन तरूण परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई। शाम को भव्य आरती की गई। इस अवसर पर गिरिया परिवार द्वारा भगवान को चांदी के छत्र अर्पित किये गये। इस अवसर पर श्रीसंघ द्वारा लाभार्थियों का बहुमान किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम में सुरेश पगारिया, संघ अध्यक्ष कपिल सकलेचा, विजय गादिया, अजीत लुक्कड़, राजेश पगारिया, माणकलाल चत्तर, अमृत सांखला, मांगीलाल डांगी, पुष्पेन्द्र जैन, श्रेणीक बाफना, राजेश चपलोद, राकेश चत्तर, योगेश पगारिया, विजय डांगी, संजय सकलेचा, कांति सकलेचा, राहुल सकलेचा, सौरभ संघवी, पिंटू गादिया, आयुष गादिया एवं महिला परिषद एवं बहु परिषद का सराहनीय सहयोग रहा।