सोनकच्छ एसडीएम ने की अभद्रता मध्यप्रदेश पटवारी संघ सोनकच्छ ने दिया जिलाधीश को ज्ञापन


देवास। मध्यप्रदेश पटवारी संघ सोनकच्छ ने अनुविभागीय अधिकारी द्वारा सोनकच्छ तहसील के पटवारियों से अभद्रता तथा द्वेषतापूर्ण नियम विरूद्ध कार्यवाही करने को लेकर जिलाधीश को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि तहसील सोनकच्छ मे 03 फरवरी को बैठक का आयोजन किया गया था जिसकी सुचना वाटसअप के माध्यम से दापहर 12.30 बजेे लगभग दी गई थी कि 2.00 बजे बैठक का आयोजन जनपद सभाकक्ष मे रखा गया है। उस समय अधिकतर पटवारी अपने कार्यक्षैत्र मे कार्यरत थे।  उक्त स्थिति मे वे 2 बजे बैठक मे उपस्थित नही हो सके। बैठक मे अनुपस्थिति की दशा मे 12 पटवारीयो का 7 दिवस का वेतन काटा गया है जो कि अन्यायपूर्ण है। जबकि 12 मे से कुछ पटवारी उस दिन अवकाश पर थे। फिर भी उनका वेतन काटा गया है। वेतन काटने संबंधी आदेश निरस्त किया जाए। जिन 12 पटवारियो का वेतन काटा गया है उन्हे युक्तिसंगत सुनवाई का अवसर भी नही दिया गया। 12 मे से अधिकतर पटवारियो का मुआवजा संबंधी, सीएम हेल्पलाईन एवं पीएम किसान संबंधी कार्य लगभग पुर्ण है। एवं शेष कार्य को पूर्ण करने के उद्देश्य से ही उक्त पटवारी अपने कार्यक्षेत्र मे कार्यरत थे। लेकिन फि र भी वेतन संबंधी कटौती करना पूर्वाग्रह से ग्रसित एवं द्वेषतापूर्ण है। पटवारी राधेश्याम गोयल तहसील सोनकच्छ का निलम्बन आदेश निरस्त किया जाकर उन्हें पुन: बहाल किया जाए। अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा पटवारियो पर सीएम हेल्पलाईन के संबंध मे दबाव बनाया जाता है कि शिकायतकर्ता से मोबाईल छीनकर शिकायत बंद करवाई जाये जो कि नियमानुसार एव उचित नही है।  सीएम हेल्पपाईन मे पटवारियो के तर्क संगत प्रतिवेदन के आधार पर शिकायत को समाप्त किया जाए। अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा आयोजित बैठको मे पटवारियो को सेवा समाप्त की धमकी दी जाती है तथा अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया जाकर  अपशब्दो से लज्जित किया जाता है। जो कि पटवारियो के प्रति कतई व्यवहारिक नही है।ज्ञापन में मांग की गई है कि अनुविभागीय अधिकारी को निर्देशित किया जावे कि वे 12 पटवारियो का वेतन कटौती संबंधी आदेश निरस्त कर पटवारी राधेश्याम गोयल का निलंबन आदेश निरस्त करें तथा उपरोक्त बिन्दुओ के आधार पर पटवारियो की समस्याओ का निराकरण किया जावे।


Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
यह कहा पत्रकारों से कलेक्टर ने,,,,,,,,
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा