जांच में लग रहा है वक्त, लेकिन हौसले बुलंद

इंदौर। कोरोना की जांच के लिए अभी भी मध्यप्रदेश में पर्याप्त लैब नहीं है इंदौर कीएमजीएम लैब के भरोसे 8 जिले है, जिसके कारण 10 से 12 घंटे लग जाते हैं जांच में
एमजीएम मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब में 22 मार्च से कोविड-19 (कोरोना) संक्रमण की जांच शुरू की गई है। तब से अब तक दो सौ से ज्यादा सैंपल आ चुके हैं। इंदौर संभाग के सभी आठों जिलों से सैंपल यहीं आ रहे हैं। इस लैब में एक बार में 21 सैंपल जांचें जा रहे हैं। तीन बार जांच के बाद कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि की जा रही है। हालांकि जांच पूरी होने में 10 से 12 घंटे का समय लगता है। इसलिए रिपोर्ट देने में देरी हो रही है।