महापौर ने कोरोना वायरस से बचाव कार्य हेतु निगम द्वारा करवाए जा रहे छिड़काव कार्य का निरीक्षण किया
 

 

 उज्जैन।महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा कोरोना वायरस से बचाव एवं इससे सावधानी रखने हेतु निरंतर जनजागरण एवं इससे बचने के उपाय के कार्य करवाए जा रहे हैं इसी क्रम में सोमवार को महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा वार्ड क्रमांक 54 स्थित विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए वहां चल रहे सैनेटाइजिंग कार्य का अवलोकन किया गया,निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा कर्मचारियों को समझाइश दी गई कि जब भी आप क्षेत्रों में सैनेटाइज का कार्य करें आप भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए हाथ में ग्लब्स एवं चेहरे को कवर करते हुए मार्क्स पहने,साथ ही क्षेत्र में सैनेटाइज का कार्य करते हुए नागरिकों को भी घर से अनावश्यक बाहर ना निकलने की समझाइश दें।निरीक्षण के दौरान अंबर कॉलोनी जहां पर कोरोना पॉजिटिव संदिग्ध पाया गया वहां का निरीक्षण करते रहें संबंधित अधिकारी को पूरे वार्ड में सैनेटाइज का कार्य करने हेतु निर्देशित किया,साथ ही वार्ड में सैनेटाइजिंग का कार्य करते समय सबसे पहले निगम के कर्मचारी को सैनेटाइज करने हेतु कहा जिससे कर्मचारी की सुरक्षा बनी रहे।

 निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री योगेंद्र पटेल उपस्थित रहे।