प्रशासन की ओर से जारी किए गए वॉट्सऐप नंबर पर टिकटॉक का मजाकिया वीडियो भेजे

रामपुर।लॉकडाउन के दौरान लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो, उनकी शिकायतों के लिए प्रशासन ने कंट्रोल रूम बनाए हैं। कंट्रोल रूम में 10 से ज्यादा लाइनों के जरिए लोगों की शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है। मगर कुछ लोग कंट्रोल रूम की सेवाओं का माखौल उड़ाने में लगे हैं। लोग यहां पर फोन कर पिज्जा, समोसा और यहां तक की डिस्प्रिन की गोली मंगवाने का ऑर्डर कर रहे हैं, जिससे कंट्रोल रूम संचालकों के साथ ही अफसरों की भी मुश्किल बढ़ रही है। चेतावनी के बाद भी कोई सुधार न होने पर प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है।



कंट्रोल रूम में चार समोसे ऑर्डर करने वाले एक युवक को पूछताछ के बाद उसके घर के पास नाली साफ कराने पर लगाया गया। बाद में अफसरों ने उसे सख्त चेतावनी देते हुए छोड़ दिया। इसके अलावा पिज्जा ऑर्डर करने वाले युवक की पहचान करते हुए उससे नाली साफ कराई गई। प्रशासन की ओर से जारी किए गए वॉट्सऐप नंबर पर टिकटॉक का मजाकिया वीडियो भेजने वाले युवक की भी पहचान की गई है। उससे भी सफाई कराई गई।


Popular posts
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
पुलिस सामुदायिक भवन देवास रोड उज्जैन में साईं स्पर्श सुपर स्पेशलिटी परीक्षण एवं परामर्श शिविर
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image