53 पत्रकारों की कोरोना रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई,इनमें टीवी रिपोर्टर, कैमरापर्सन और न्यूज फोटोग्राफर शामिल हैं

मुंबई।राज्य में सोमवार को 466 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसे मिलाकर राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 4666 तक पहुंच गई है। उधर, मुंबई के 53 पत्रकारों की कोरोना रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई। इनमें टीवी रिपोर्टर, कैमरापर्सन और न्यूज फोटोग्राफर शामिल हैं। बीएमसी ने बताया कि कोविड-19 की जांच के लिए 16 और 17 अप्रैल को विशेष शिविर लगाया गया था। इसमें 171 मीडियाकर्मियों के नमूने लिए गए थे। इसमें 53 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुंबई में धारावी, वर्ली समेत कई इलाके महामारी से प्रभावित हैं। पुणे, ठाणे और नासिक जिले के मालेगांव में भी मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। राहत सिर्फ इतनी कि 507 लोग स्वस्थ भी हुए। सोमवार से 26 जिलों में लॉकडाउन से सशर्त ढील मिली। हालांकि, पिंपरी-चिंचवाड़ समेत 8 जिलों में सख्त कर्फ्यू लागू रहा।