उज्जैन। आज सुबह प्राप्त 71 संदिग्धों की कोरोनावायरस की रिपोर्ट प्राप्त हुई इनमें से नौ नए लोगों को कोरोना पॉजिटिव है इन 9 लोगों में एक 5 साल की बच्ची सहित एक डॉक्टर शामिल है दो महिलाएं भी पॉजिटिव पाई गई जो पहले से ही माधव नगर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 अप्रैल को कुछ जांच सैंपल भेजे गए थे उनमें से 71 की जांच रिपोर्ट आज प्राप्त हुई इनमें नौ की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई 7 लोग शहर के हैं जबकि दो लोग नागदा के है, जिन 9 रिपोर्ट प्राप्त हुई है उनमें एक 5 साल की बच्ची भी है जो जानसा पुरा में रहती है बेगम बाग में रहने वाले एक डॉक्टर को भी कोरोनावायरस पॉजिटिव आया है जो नो नए पॉजिटिव आए है, वे अधिकांश पहले से ही घोषित कंटेनमेंट एरिया से है। इस तरह अब उज्जैन में पॉजिटिव की संख्या57हो गई है। जबकि जिले में यह संख्या बढ़कर69 पहुंच गई है।
आज फिर 9 पॉजिटिव, अब शहर में 57, जिले में 69