उज्जैन आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में, कृषि उपज मंडी उज्जैन में पदस्थ एक अधिकारी, महेश शर्मा की आज मौत होने से एक बार फिर शहर में सनसनी फैल गई है। उक्त अधिकारी नीमच में पदस्थ था फिर रिटायर होने के बाद उज्जैन में ही पुनः नियुक्ति पर रखा था बहादुरगंज निवासी अधिकारी को सीने में दर्द की शिकायत थी जिसका इलाज चल रहा था ।2 दिन पहले माधव नगर अस्पताल में जांच के लिए गए थे वहां एक्सरे निकालने के बाद उन्हें बताया गया कि निमोनिया के लक्षण है। कोरोना संदिग्ध मानते हुए उन्हें आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर दिया गया। जहां आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली ।उनकी मौत के बाद बहादुरगंज में हड़कंप मच गया। अभी जांच रिपोर्ट नहीं आई है लेकिन उनके परिजनों का कहना है की आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करने के पहले तक वे ज्यादा बीमार नहीं थे उन्हें हाई शुगर और हाइपरटेंशन की बीमारी थी जिसका इलाज संभवत आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में नहीं किया गया । कृषि उपज मंडी में संभवतः कच्चे राशन के पैकेट, जो प्रशासन द्वारा तैयार करवाए जा रहे हैं, उनकी मॉनिटरिंग कर रहे थे।
आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में एक और अधिकारी की मौत , कोरोना संदिग्ध थे ,अभी रिपोर्ट नहीं आई