अच्छे लोगों को लेकर देश मे एक पार्टी बनाई जाए कुछ पक्ष मे, कुछ विपक्ष में बैठे,,,, सन्त उमाकान्त जी महाराज


उज्जैन (मप्र)


देश के वर्तमान हालातों को देखते हुए सन्त उमाकान्त जी महाराज ने अपने सन्देश के माध्यम से भक्तों से आह्वान किया की प्रेमियों आप अपने-अपने साधनों लोगों को समझाओ बताओं ।
देखों सरकार की जिम्मेदारी क्या होती है ? लोगों की जान बचाये उनके खाने,रहने की व्यवस्था,करें । लोगों को न्याय सुरक्षा दे । तो सरकार तो सब कर रही है ।पूरा इंतज़ाम अपनी तरफ से कर रही है । इस समय सरकार से जुड़े जो लोग है , चाहे दूसरी पार्टी के क्यो ना हो पर अच्छे लोग सब इस काम मे लगे हुए है चाहिए भी यही की जब कोई समस्या आवे तो सबको मिलकर समझाना चाहिए । मैं पहले भी बोला करता था कि ये जितनी भी पार्टियां है सब खत्म कर दी जाए और एक पार्टी बनाई जाए । जितने भी अच्छे लोग है जो इस समय सेवा में लगे है लोगों की जान बचाने में है । ये बीमारी फ़ैलने ना पावे इस कोशिश में है । ऐसे ही अच्छे लोगों का समूह बनाया जाए उसमे से कुछ को पक्ष में कुछ को विपक्ष में बैठाया जाए ।  क्योंकि विपक्ष का होना भी ज़रूरी है  जिससे सत्तापक्ष निरंकुश ना हो जाये । लेकिन देश के विकास के लिए ,लोगों के विकास के लिए इस समय पर ये ज़रूरी है ।


किसी के बहकावें में आकर हमला और पथराव ना करें ।


महाराज जी ने जनता से प्रार्थना करी की अपने-अपने बच्चों को भजना नंदी बनाओ, पूजा-इबादत सिखाओ । आप ये समझो नियम-कानून वही तोड़ते है,लोगों में शंका वही भरते है , अफवाह वही पैदा करते है,लड़ाने और नुकसान पहुँचाने का काम वही करते है जो ईश्वरवादी,ख़ुदा परस्त नही है ।  जिनका दिमाग शैतानियत की तरफ चला गया वही लोग मारपीट और हमला करते है ।जो लोग दिन रात लगे रहतेहै,सेवामें,सुरक्षाकर्मी,मेडिकल की टीमें है उनपर नाराज़गी दिखाते है । गुस्सा प्रकट करते है ।
महाराज जी ने ये भी बताया कि गुस्से का वास्तविक कारण भी नही है । बहकानेवाले उनको बहका देते है । उतावले पन में लोगों को ला करके ये काम कर रहे है ।ऐसा बिल्कुल नही होना चाहिए । आप देखों दिन-रात अपनी जान जोखिम में डाल कर आपकी हिफाज़त कर रहे है,आपको समझा रहे है । तो आप किसी भी ज़ात, मज़हब को मानने वाले हो, जो बुद्धिमान लोग है,मजहबी लोग है,धार्मिक लोग हो उनको समझाओ की ऐसा मत करो वरना धर्म बदनाम हो जाएगा,मज़हब बदनाम हो जाएगा,लोग बदनाम हो जाएंगे । तो जब कोई बदनाम हो जाता है तो बदनामी दूर होने में बेहद समय लगता है,हो सकता है ना भी हो । इसलिए इस समय देश मे जितने भी बुद्धिजीवी है ,पंडित,मुल्ला,पुजारी है, समाज के श्रेष्ठ लोग है,प्रतिष्ठित लोग है  आप लोग समझाओ की अफवाह या बहकावे में आकर हमला या पथराव ना करें ।
जयगुरुदेव


Popular posts
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
पुलिस सामुदायिक भवन देवास रोड उज्जैन में साईं स्पर्श सुपर स्पेशलिटी परीक्षण एवं परामर्श शिविर
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image